पार्ट टाइम जॉब Part time jobs व मुनाफा कमाने के चक्कर में न फंसे युवा
![5 दिन भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा जिला 21](https://khetkhajana.com/wp-content/uploads/2024/05/5-दिन-भीषण-गर्मी-की-चपेट-में-रहेगा-जिला-21-780x470.jpg)
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जिला पुलिस साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को कर रही जागरूक
सिरसा। एसपी विक्रांत भूषण ने कहा है कि डिजिटलाइजेशन के दौर में देश जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही साइबर अपराधों में भी इजाफा होता जा रहा है। खासकर युवा अतिरिक्त पैसे कमाने के चक्कर में आसानी से साइबर ठगों की चुंगल में फंसता जा रहा है।
इसलिए ऐसे ऑनलाइन ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। साइबर ठग आजकल ऑनलाइन ठगी के नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि मोबाइल, इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर ठगी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर ठग लोगों को रोज नए-नए तरीकों से अपने जाल में फांसने में कामयाब हो रहे हैं। अपने जॉब से असंतुष्ट लोगों, जल्दी पैसा कमाने वाले लोगों को साइबर क्रिमिनल आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। बुजुर्गों के अलावा यहां गृहणियां, गया, बुवा युवा सबसे अधिक साइबर क्राइम करने वालों के निशाने पर हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसा कमाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को फोन कॉल कर लोगों से यू ट्यूब पर विडियो लाइक करने की एवज में पैसे कमाने का आश्वासन दिया जाता है।
और जब यू ट्यूब पर वीडियो को लाइक करते हैं तो शुरुआत में उनके अकाउंट में पैसे डाल दिए जाते हैं और उसके बाद जब व्यक्ति को भरोसा हो जाता है तो उसे टेलिग्राम पर लाकर उसका एक अकाउंट बनाया जाता है। यह एप बेस्ड अकाउंट होता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को टेलीग्राम के जरिए एक टास्क पूरा करने के बाद एक मोटी रकम दिखाई जाती है।
उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड तब होता है जब लोग उस पैसे को निकालने की कोशिश करते हैं। उस रकम के बदले इनसें कुछ कमिशन मांगा जाता है और यहीं से फ्रॉड शुरू हो जाता है, कुछ दिनों बाद टेलिग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है।
सड़क किनारों पर दौड़ लगाना व सैर करना भी जानलेवा साबित हो सकता है: एसपी
सिरसा। बीते दिनों में हुई दुखदाई घटनाओं को लेकर एसपी विक्रांत भूषण ने संज्ञान लेते हुए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन से अपील की गई है कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें नदी, नाले, तालाब और स्विमिंग पूल इत्यादि जगहों पर जाने से रोकें ताकि भविष्य में किसी और दुखदाई घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए कई बार बच्चे एवं युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए किसी नदी नाले या तालाब इत्यादि जगहों पर चल जाते हैं।
गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों में इस प्रकार का एक क्रेज सा हो गया है। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना नहीं आने की वजह से अक्सर दुखदाई घटनाएं हो जाती है। हादसे की वजह से परिवार पूरी तरह से टूट जाता है तथा कई पीढ़ियों तक भी नहीं उभर पाता। पुलिस प्रशासन की ओर से सभी परिजनों तथा अभिभावकों से यह भी कहा गया है कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इस दिशा में और अधिक सतर्कता बरतें क्योंकि अक्सर छुट्टियां बिताने के उद्देश्य से ही बच्चे और युवा इकट्ठा होकर ऐसी जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं।