एनडीए के लिए 4 जून तक आवेदन करें, 12वीं में पढ़ रहे छात्र भी योग्य
नेशनल डिफेंस और नेवल एकेडमी एग्जाम से भरे जाएंगे 404 पद
चंडीगढ़ : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (II) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 404 पद भरे जाएंगे।
4 जून तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। एनडीए आर्मी विंग के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, एनडीए के एयर फोर्स व नेवलविंग के लिए और इंडियन नेवल एकेडमी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में 12वीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी योग्य होंगे। अगर यह स्टूडेंट्स एसएसबी इंटरव्यू क्वालिफाई कर लेते हैं लेकिन 10वीं या 12वीं का सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाते तो उन्हें 24 जून 2025 तक जरूरी डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी के साथ जमा करवाने होंगे।
उम्मीदवारों को सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाना होगा। आवेदन करने के बाद एप्लिकेशन में बदलाव 5 जून से लेकर 11 जून तक किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में एनडीए के 154वें कोर्स के लिए भर्ती होगी और यह 1 सितंबर से शुरू होगा। वहीं, इंडियन नेवल एकेडमी के 116वें कोर्स के लिए भर्ती होगी जोकि 2 जुलाई 2025 को शुरू किया जाएगा। एनडीए में आर्मी के 208, नेवी के 42 और एयरफोर्स में फ्लाइंग के 92, ग्राउंड ड्यूटी टेक्नीकल के 18 और नॉन टेक्नीकल के 10 पद भरे जाएंगे। इसमें महिलाओं के लिए 22 पद रिजर्व हैं।